Monday, February 19, 2018

मुँहसवेरा होते ही




मुँहसवेरा होते ही
मैं बिछाने में
कटकर तितरबितर पड़े
मेरे जिस्म के हिस्सों को
एसेम्बल कर के
शुरू करता हूँ
कूच.

सुबह की पहली किरण
मुझे घायल करने
हर बार आमादा होती है.
उस से छिदता, बिंधता
लहुलुहान फ़िर भी
जारी रखता हूँ में अपना सफ़र
क्यों कि मुझे मालूम है कि
हर दिन यहाँ
एक जबरदस्त मुकाबला है.

दोपहर की  हवा
भारीभरकम घन की तरह
वार करती है मेरे शानों पर
और इस महानगर की भीड् में  से
शाम को कर देता हूँ मैं
अपने आप को अलग.

इन्सान होने के माईने
समज में आते हैं मुझे
पूरी तरह
बुरी तरह
फ़िर भी
मेरी ही तरह
तितरबितर हुए ये इन्सान
मुझे नहीं मानते हैं
इन्सान
तब मुझे होता है कि
मैं दिन ढलते ही
बिस्तर में
तितरबितर पड़े
मेरे जिस्म के  हिस्सों को
ऐसेम्बल तो हरगीज नहीं करूँगा    
फ़िर भी
मुँहसवेरा होते ही.....

No comments:

Post a Comment

एक ‘ढ’ गज़ल

तन्हाइयाँ तन्हाइयाँ तन्हाइयाँ हैं यह चौदवें अक्षर से सब रुस्वाइयाँ हैं कैसा बिछाया ज़ाल तू ने अय मनु कि हम ही नहीं पापी यहाँ प...