जितने बाहर हैं उसी से बहुत अन्दर निकलें
मिले जो तेरी नज़र एक समन्दर निकले
हम बरसते रहें बादल की तरह जी भर के
खेत माना था जिन्हें वो भी तो बंजर निकले
दिखाई देते हैं खिदमत में आज कल उनकी
जुबाँ से राम नहीं सैंकडो खंज़र निकले
मसीहा मान के पूजा था हम ने कल जिन को
वो फ़रिश्ते नहीं इन्सा नहीं बन्दर निकले
पाँव मज़बूत हों कितने ही मगर कल ‘साहिल’
चींटी के जिस्म में से रूहे सिकन्दर निकले
No comments:
Post a Comment